मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि अलविदा यात्रा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया की सभा में कहा था कि यह हमारा अंतिम चुनाव है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उनको बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। इनका आखिरी दिन पूरा होने वाला है इसलिए वो अलविदा यात्रा पर निकल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलविदा यात्रा पर निकल रहे हैं तो 225 करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर रहे हैं।
अंबेडकर पर विवाद में मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला
वहीं तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करती है और बिल का विरोध करते रहेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा इस बिल के जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेता संविधान को बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है उसकी हम लोग कड़ी निंदा करते हैं।
बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव बना रहे मजबूत गठबंधन, तेजस्वी को सीएम बनाने ये आ रहे हैं साथ!
यह दर्शाता है कि बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनकी मानसिकता क्या है। इस देश के महापुरुषों का अपमान करना ही भाजपा के लोगों का काम बन गया है। किसी भी कीमत पर हम बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित नहीं होने देंगे। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।