भाजपा सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के समर्थकों ने भाजपा के बैनर तले पटना पान तांती बुनकर समाज की रैली बुलायी थी। जिसमें 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन इस रैली में 500 से भी कम लोग शामिल हुए थे। जिसको लेकर तेजस्वी ने टिप्पणी की हैचुनाव आ रहे हैं तो इस तरह के कार्यक्रम तो होते रहेंगे, इसपर टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं है सभी राजनीतिक दलों को कार्यक्रम करने का अधिकार है यही लोकतंत्र की खुबसूरती है। उन्होनें आगे कहा कि लेकिन एक बात तो तय है जिन नरेंद्र मोदी की जो सरकार केंद्र में हैं उससे लोग परेशान और तबाह हो चुके हैं, शायद यही वजह है बीजेपी के कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुट पा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जाति आधारित सम्मेलन भले ही करवा लें लेकिन नरेंद्र मोदी के नीति से लोग परेशान है इसलिए उनके कार्यक्रम में भीड़ भी नहीं जुट पा रही है। वहीं बीजेपी द्वारा जदयू की टूट की भविष्यवाणी किए जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जो बेकार की बातें बोलता है और जिसके पास कोई तथ्य नहीं है उसके ऊपर कुछ भी बोलना बेकार है। इनसब बातों का कोई मतलब नहीं है उनके दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
बिहार में शराब मिलने पर CM नीतीश ने उठाए पुलिस पर सवाल