लैंड फॉर जॉब के मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक बार फिर ईडी ने पुछताछ के लिए बुलाया है। वे 11 अप्रैल यानी कल ईडी के सामने पेश होंगे। मिली जानकारी अनुसार ईडी ने लैंड फॉर जॉब के मामले में तेजस्वी यादव को अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया है। सूत्रों की मानें तो उपमुख्यमंत्री कल ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए दिल्ली जाएंगे। जिसके लिए तेजस्वी आज पटना से रवाना होंगे।
मामले की लगातार जांच कर रही ईडी
लैड फॉर जॉब स्कैम के मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। ईडी इससे पहले भी तेजस्वी यादव से पुछताछ कर चुकी है। वहीं एक बार फिर ईडी ने तेजस्वी यादव को पुछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि, लालू याद पर आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव यूपीए सरकार के रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू ने अपने पद का दुरूपयोग कर नौकरी लगवाने के लिए आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए थे। जिसके बाद सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में जांच कर रही है।