लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूके में आयोजित होने वाले आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में व्याख्यान देने वाले है। वहीं ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव (Office of Tejashwi Yadav) ट्विटर हैंडल से इस संदर्भ में आधिकारिक जानकारी दी गई है। जिसमें सूचना दी गई है कि तेजस्वी यादव 18 से 20 मई तक इंग्लैंड में रहेंगे। जहां वह आइडिया फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में अगले 25 वर्षों में भारत का भविष्य कैसा होगा इस बारे में चर्चा की जाएगी।
ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी
बता दें कि तेजस्वी यादव के ट्विटर हैंडल ऑफिस ऑफ तेजस्वी यादव से एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें लिखा है, ‘नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंदन, यूके में @SBFIndia और @BridgeIndia के उद्घाटन “आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टियों के प्रसिद्ध राजनेता आने वाले वर्षों में अनिवासी भारतीयों और प्रवासी भारतीयों के साथ हिन्दुस्तान के भविष्य पर चर्चा करेंगे।
राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में नहीं हुए शामिल
गौरतलब हो कि मंगलवार को राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत अन्य राजद के नेता शामिल हुए थे। जब तेजस्वी के मीटिंग में ना आने कि वजह पूछी गई तो मीसा भारती ने बताया कि तेजस्वी किसी अन्य बैठक में मशरूफ है, इस कारण वह नहीं आ सकें। हालांकि ख़बरें यह भी आ रही थी कि तेजस्वी मंगलवार की रात को ही लंदन के लिए रवाना होने वाले है।