नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। एक हफ्ते से तेजस्वी की इस घोषणा का आम लोगों को इंतजार है। वहीं, राजनीतिक हलचल तेज है। तेजस्वी के रिपोर्ट कार्ड में रोजगार बड़ा मुद्दा हो सकता है, क्योंकि विधानसभा चुनाव का सबसे हॉट टॉपिक 10 लाख लोगों को रोजगार का वादा बना था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश की इस पर दिलचस्प प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश ने कहा- वह इन चीजों की परवाह ही नहीं करते हैं। जब से मुख्यमंत्री बने हैं, लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उनके पहले क्या हालात थे, यह सभी जानते हैं।
राजद मना रहा संपूर्ण क्रांति दिवस
दरअसल, राजद (RJD) संपूर्ण क्रांति दिवस मना रहा है। कार्यक्रम गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में होगा, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शिरकत कर सकते हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद कार्यक्रम में लालू के शामिल होने की चर्चा है। राजद नेताओं के अलावा वामदल के नेता रहेंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided