विधायक अमर पासवान के पिता और पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नफरत फैलाने वाले दंगा कराने वाले तलवार बांटने वाले लोगों के साथ खड़े हैं। इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। हमलोग नौकरी, बेरोजगारी काम की बात करते हैं। लेकिन ये लोग सिर्फ नफरत फैलाने जात-धर्म की बात करते हैं।
तेजस्वी यादव ने ललन सिंह को कहा कि अगर हिम्मत है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। ये लोग काम की बात नहीं करते। सदन में जदयू के तो इतने सांसद हैं हीं कि बिहार के लिए आवाज उठा सके। लेकिन अब तक इन लोगों ने क्या किया।
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र से राजद प्रत्याशी गोपी किशन की जीत सुनिश्चित है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग काम की बात करते हैं। मुद्दे की बात करते हैं। नौकरी, बेरोजगारी की बात करते हैं। बिहार को आगे ले जाने की बात करते हैं।
बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां के राजद विधायक अमर पासवान के पिता पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान की तीसरी पुण्यतिथि पर नाजीरपुर स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राजद के कई विधायक मौजूद रहे।