बिहार में हुए जातीय गणना के बाद 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर आज बिहार के 38 जिलों में आरजेडी की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। धरने में राजद नेताओं ने बताया कि जाति जनगणना को नौवीं अनूसूची में शामिल करना क्यों जरूरी है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। जातिगत जनगणना को नौवीं अनूसूची में शामिल करने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव धरने पर बैठे हैं।
तेजस्वी यादव के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद संजय यादव, अब्दुल बारी सिद्धकी, जय प्रकाश नारायण, उदय नारायण चौधरी सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी धरने पर हैं और नीतीश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगा।
पटना में धरने पर बैठे तेजस्वी यादव… सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला
इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि कूड़ा बीनने वाले का बेटा और अगली पीढ़ी पूरी जिंदगी नालियां साफ करे। जो भिखारी हैं उन्हें जिंदगी भर भिखारी बनाकर रखा जाए। यही मानसिकता है भाजपा की। सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने समय-समय पर जातियों की बात की, जो महापुरुष हमारे नेता थे, वे सभी आरक्षण की बात करते थे और उन वर्गों की बात करते थे जो समाज के सबसे निचले पायदान पर हैं, चाहे दलित हों, आदिवासी हों या पिछड़ा।
आज भी आप देखेंगे कि समाज में भेदभाव होता है। आज जब हम जातीय जनगणना की बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि हम समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। पता लगाना चाहिए कि अलग-अलग लोगों की स्थिति क्या है जातियां। गरीबी हमारी दुश्मन है और हमें इसे दूर करने के लिए काम करना चाहिए।
नीतीश कुमार को जब भी जरूरत होगी, मुझे बुला सकते हैं… इस्तीफा देने के बाद बोले केसी त्यागी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को धरने पर बैठने से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मैं धरने पर बैठा हूं और नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि नवीं अनुसूची में आरक्षण को क्यों नहीं केंद्र सरकार डाल रही है? यही कारण है कि आज हम लोगों ने धरने पर बैठने का कार्यक्रम बनाया है। जब विशेष राज्य का दर्जा केंद्र ने कह दिया कि हम नहीं देंगे तो जेडीयू के लोग ताली बजा रहे थे। पूछिए उनसे कि विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा?