बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पूरी राजनीति ट्वीट और टूर के बीच सिमट कर रह गई है। विधानसभा के पूरे मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष सदन से नदारद रहे और आज आपदा के समय भी राघोपुर विधानसभा की जनता अपने लापता जनप्रतिनिधि की राह देख रही है लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुसीबत की घड़ी में राघोपुर विधानसभा के अपने मतदाताओं के प्रति बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और संवेदनहीन रवैया अपनाया है, इसका खामियाजा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित भुगतना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक ढोंग करना हमेशा से राजद की कार्य-संस्कृति का हिस्सा रहा है और अब उसी परिपाटी को तेजस्वी यादव भी खाद्य-पानी दे रहे हैं।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव का असली चाल-चरित्र जनता के सामने आ चुका है। बतौर विधायक अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले रनछोर शहजादे पर प्रदेश की जनता कभी विश्वास नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राहत-बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। नीतीश सरकार की ओर से जनता की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास जारी है, जिसका सकारात्मक असर भी जमीन पर दिखा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु 4.39 लाख परिवारों को 7-7 हजार रुपये की आनुग्रहिक राहत राशि सीधे लभ्यर्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की गई है। द्वितीय चरण की राहत राशि भी दुर्गा पूजा से पहले भेज दी जाएगी। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव हवाहवाई नेता हैं इसलिए जमीन से जुड़ी जानकारी उनके पास नहीं रहती है।