पिछले कई दिनों से जदयू और राजद के बीच खटास की खबरें निकल कर सामने आ रही है। नए साल पर भी जदयू और राजद की कोई मुलाकात नहीं हुई। जिसके बाद दोनों के बीच मतभेद की खबरों को हवा मिल गई है। हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से इसे महज अफवाह बताया गया है। इसी बीच आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास जा पहुंचे। 2024 में सीएम और डिप्टी सीएम की यह पहली मुलाकात है। इससे पहले तेजस्वी यादव दलाई लामा से मिलने गया गए थे।
बिहार की सियासत में चल रही तरह-तरह की कयासों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। सीएम आवास में तेजस्वी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं। साल 2024 में पहली बार तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से लालू-तेजस्वी से नीतीश कुमार की नाराजगी की बातें सामने आ रही थी।
ट्रक और स्कूल बस में सीधी टक्कर, चार बच्चे हुए घायल