बिहार के डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक्सप्रेस-वे की परियोजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से सकारात्मक चर्चा हुई है। डिप्टी सीएम ने नितिन गडकरी की तारीफ की।
राज्य में कम से कम एक एक्सप्रेस-वे बने
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से सबसे महत्वपूर्ण मांग यह हुई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण नहीं हो सका है। बिहार सरकार चाहती है कि राज्य में कम से कम एक एक्सप्रेस-वे बने, इसको लेकर नितिन गडकरी से साकारात्मक बातचीत हुई है। इसके अलावा बिहार के कई प्रोजेक्ट जो पिछले 11-12 साल से रूके हुए थे, उसपर भी बात हुई है। पिछली बार गडकरी जब बिहार आए थे तो सड़कों के विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही थी।