जैसे-जैसे 2025 का चुनाव करीब आ रहा है, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। बिहार में पोस्टर के माध्यम से भी खूब राजनीति होती है। एक बार फिर पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगा है जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है। पोस्टर में तेजस्वी यादव को नियुक्ति मैन बताया गया है।
पटना में आरजेडी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास पोस्टर लगाया गया है जिसके जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही जा रही है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार द्वारा यह पोस्टर लगवाया गया है। जिसके जरिए तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है और सीएम बनाने की बात कही जा रही है।
पोस्टर पर लिखा है- जुड़े के बा, जीते के बा, 2025 में न्युक्ति मैन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाबे के बा। बता दें कि तेजस्वी यादव का जन्मदिन 9 नवंबर को है। जिसको लेकर अभी से पोस्टर लगने लगे हैं। तेजस्वी यादव हमेशा दावा करते हैं कि 17 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने बिहार में नौकरियां दी है। अब उसी का क्रेडिट देते हुए पोस्टर में तेजस्वी यादव को न्युक्ति मैन बताया गया है। फ़िलहाल इस पोस्टर पर अभी सत्ता पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पोस्टर को लेकर बिहार की राजनीति फिर गर्म हो गई है।