पूर्वी चम्पारण : एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के विभिन्न जिलों में जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा के पांचवे चरण की यात्रा और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी पहुंचे। जहां विधानसभा चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं को माई-बहीन योजना, वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी, युवाओं को नौकरी सहित अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने वाले हैं ताकि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनाई जाए।
यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से अब रिटायर हो गए हैं। वह अब होश में नहीं हैं। रिटायर्ड अधिकारी अब बिहार सरकार चला रहे हैं। उनके अगल-बगल दिल्ली और पटना रहने वाले लोग उनको गाइड कर रहे हैं। और उनकी यात्रा पर करोड़ों अरबो रुपये की राशि खर्च की जा रही है। अब तो वह यात्रा में भी नहीं बोल पा रहे हैं और राजनीतिक बयानबाजी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी करवा रहे हैं।
लालू यादव के ऑफर पर बोले सीएम नीतीश- “हम अब हमेशा साथ रहेंगे”
तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या और कई मामले हो, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार बनेगी तो हम महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों के लिए कई सारी योजनाएं भी लाएंगे। नीतीश कुमार के पलटी मारने के सवाल पर फिर एकबार कहा कि जहां हैं वहीं उन्हें रहने दीजिए। हमारे पिता जी का तो अंदाज कुछ बोलने का अलग है। वहीं बीपीएससी वाले मामले और प्रशांत किशोर के विषय में कहा कि वैनिटी वैन में हीरो हीरोइन शूटिंग करने जाते है तो यहाँ भी एक्टर शूटिंग कर रहा है और इसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है वो सबलोग जान रहा है।