केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव का भी वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान सामने आया है। पटना में अपने आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बिल आने पर हम संसद में अपना रुख तय करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम चुनाव के दौरान हमेशा कहते रहे हैं कि असंवैधानिक काम किया जा रहा है और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
राजद नेता ने आगे कहा कि आज वे एक राष्ट्र एक चुनाव ला रहे हैं, कल वे एक राष्ट्र एक पार्टी और फिर एक राष्ट्र एक नेता कहेंगे। उन्होंने कहा कि हम कहते रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो चुनाव धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। झारखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनाव अभी क्यों नहीं कराए गए? जाहिर है कि बीजेपी आएगी तो लोगों का वोट देने का अधिकार छिन जाएगा।
अब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बिहार पर्यटन को देंगे बढ़ावा… सरकार बनवाएगी Reels
वहीं नवादा अग्निकांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस घटना को देख कर लग रहा है कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। बिहार की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल है। तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई करें।
‘बीजेपी ने नीतीश कुमार की बोलती बंद करा दी, दोनों SC कैबिनेट मंत्री भी चुप…’
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वह दलित समाज से आते हैं। बिहार के वह मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। केंद्र में वह मंत्री हैं जो भी बयान उन्हें देना चाहिए तथ्यों के आधार पर देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी का बेटा बिहार सरकार में जो मंत्री हैं, वह आरएसएस स्कूल से पढ़े हैं और आरएसएस स्कूल का जो एजेंडा होता है मांझी जी उसी एजेंडे पर बात करते हैं।
नवादा मामले में मांझी ने यादवों को बताया जिम्मेदार… चिराग पासवान ने की न्यायिक जांच की मांग
केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए राजद नेता ने कहा कि दिल्ली से लेकर पटना तक एक ही गठबंधन की सरकार है। जिस घटना का जिक्र मांझी जी कर रहे हैं उस घटना को लेकर क्या उन्होंने बिहार सरकार को कोई मेमोरेंडम दिया है। जिन लोगों ने आग लगाई है उन्हें सरकार पकड़कर जेल में डालें। हम लोगों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन बिना तथ्यों के आधार पर जो वह बयान दे रहे हैं वह बिल्कुल निराधार है।