नेता विरोधी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी ने कहा कि यहां कोई सरकार है ही नहीं। चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, और नीतीश कुमार के दोनों उपमुख्यमंत्री सब चुप हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार होश में नहीं है और उनको कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया है। वह कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार नहीं चला रहे हैं। कुछ लोग चला रहे हैं जो चन्द रिटायर्ड अधिकारी हैं और दो-चार उनके जो नेता हैं वह लोग सरकार चला रहे हैं और उन लोगों ने पूरी तरीके से नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। ये लोग अपने फायदे के लिए निर्णय ले रहे हैं, बिहार की जनता से इन्हें कोई मतलब नहीं। नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं किसी से संवाद नहीं कर रहे हैं। न किसी से बात कर रहे हैं। हमारी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया। केजरीवाल की चिट्ठी का कोई जवाब नहीं दिया।
सीएम नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली दौरे पर, मनमोहन सिंह के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए पूरा बिहार परेशान है। बिहार लोक सेवा आयोग के छात्र परेशान है। अगर प्रश्न पत्र आउट हुआ है तो पूरे बिहार की परीक्षा रद्द होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। शिकायत हर जगह से आरही है। 17 महीने हमारी सरकार थी तो सब खुश थे। अभी जो बहाली हुई है वह भी हमारी सरकार में जो प्रक्रियाधीन थी वही हुई है। अब पूरी तरीके से अफसरशाही है। कोई खुश नहीं है। उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में कुछ खेल होने वाला है, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं। नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है।