पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से तीर-धनुष छूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद इस मामले पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। RJD ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के चुनाव चिन्ह तीर को बीजेपी में विलय करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अब तेजस्वी यादव ने भी इसे लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने कहा कि यही अगर मेरे और लालू यादव से हुआ होता तो राम का अपमान हो जाता। ऐसा कहा जाता कि तीर और धनुष फेंक दिया रावण पर बाण नहीं चलाया। हो सकता है उम्र का प्रभाव दिखा है।’ अब तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का पॉलिटिकल तीर हमेशा निशाने पर बैठता है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज से दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत कर दी है। वे मंगलवार को रात में ही बांका के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने राबड़ी आवास से निकलते समय मीडिया से बातचीत की। तभी उन्होंने ये बयान दिया है। पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश के स्वास्थ्य से संबंधित सवाल पूछा। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘हमें तो चिंता है, वह हमारे चाचा जी हैं। व्यक्तिगत तौर पर हम तो उनका सम्मान करते ही हैं।’