बोचहां उपचुनाव में राजद को मिली जबरदस्त जीत के बाद आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली से पटना वापस लौटे है। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने एअरपोर्ट पर उनका फुल मालाओं के साथ स्वागात किया और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं इस मौके पर तेजस्वी यादव ने जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बहुमूल्य जीत के लिए हम बोचहां की जनता का सुक्रिया करते है। यह जीत हमारी नहीं बल्कि जनता और मुद्दों की जीत है।
मौजूदा सरकार पर साधा निशाना
साथ ही तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू और भाजपा बिहार का भट्ठा भिठाने में तुले है। लोग इनसे तंग आ चुके है। इनको जनता की नहीं खुद की चिंता है। हम जानते है कि जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर वर्तमान सरकार से परेशान हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम भी इस जीत से बेहद खुश है, लेकिन यह उनके अहंकार की हार है।
राजद को मिली प्रचंड जीत
जिस प्रकार एकमत होकर समाज के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर होकर राजद के प्रत्याशी अमर पासवान को वोट दिया और हमारी प्रचंड जीत हुई।तेजस्वी ने कहा कि बोचहां पर हमारी जीत जनता का हमारे लिए प्यार है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को डंडा मारने का काम किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यहां शिक्षा व्यवस्था क्यों बर्बाद है? क्यों बेरोजगारी नहीं मिट रही, धांधली क्यों हो रही। आप थाना, ब्लॉक में जाकर देखिए कोई काम जल्दी नहीं होता। यहां केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां मंत्री और विधायकों का भी बुरा हाल है। जिस तरह से जनता ने राजद पर भरोसा दिखाया है। यह हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी कि तरह है और इस पर हमलोग जरुर काम करेंगे। राजद सबकों सम्मान और सबकों बराबर अधिकार देगी।
भाजपा को मिली हार
दरअसल बोचहां विधानसभा सीट पर राजद ने भारी मतों से जीत हासिल की है। जबकि इस सीट को बचाने के लिए भाजपा ने कई केंद्रीय मंत्रियों को भी इस मतदान के प्रचार में शामिल किया था। इसके बाद भी राजद प्रयाशी अमर पासवान की जीत हुई और बिहार में चल रही मौजूदा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रही।