बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्यादा हमलावर दिख रहें है। बीते दिनों हाजीपुर में राजद नेता वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव कल हाजीपुर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा जताया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की और एनडीए सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए। तेजस्वी यादव ने बिहार में अधिकरियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का ट्रांसफर पोस्टिंग मुख्यमंत्री के चमचे बेलचे करते हो क्या उपेक्षा कीजिएगा। ये लोग अपने हिसाब से यह काम करते हैं। बिना चढ़ावा दिये एक भी ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होता है। हमलोग तो शुरू से ही इस बात को कहते रहे हैं कि पुलिस की ट्रांसफर पोस्टिंग कुछ खास लोग जो प्रशासनिक लोग हैं वही करते हैं। डीजीपी की सुनी नहीं जाती है।
करोड़पति हैं उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा कैंडिडेट मनन मिश्र पर इतने का है कर्ज
तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार की पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधियों के मन में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। लोगों के घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या की जा रही है। नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। वो गृहमंत्री भी हैं लेकिन अपराध बढ़ता जा रहा है। बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। हम चाहते हैं पीड़ित परिवार को न्याय मिले। उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए और अपराधियों की गिरफ्तारी हो।