बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनते नज़र आए है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि विराट कोहली ने उनके अंडर खेला है। वह टीम के कप्तान थे। लेकिन कोई भी उनकी इस उपलब्धि के बारे में बात नहीं करता। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उनके बैचमेट रह चुके है। ऐसे में उनके इस दावे के एक बार फिर बिहार की पॉलिटिक्स में भूचाल सा आ गया है। भाजपा समेत अन्य पार्टी उन्हें घेरने की कोशिश में जुट गयी है।
दरअसल, रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘मैं एक क्रिकेटर था और मौजूदा समय में कोई भी इस बारे में बात नहीं करता। एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर मैंने अच्छा क्रिकेट खेला। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट रहे हैं। मुझे खेल छोड़ना पड़ा, क्योंकि मेरे दोनों लिगामेंट फ्रैक्चर हो गए थे। इसे रहने दीजिए।’ वहीं, उन्होंने बताया कि उनके पैर के लिगामेंट में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। वहीं, विपक्ष द्वारा खिलाड़ियों को सिर्फ पानी पिलाने वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि ये तो अच्छी बात है कि मुझे कम से कम इंडिया के खिलाड़ियों को पाने पिलाने का तो मौका मिला।
बता दें कि तेजस्वी IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के हिस्सा बने थे। हालांकि वह एक भी मैच खेल नहीं पाए थे। तेजस्वी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों रहे है। वह 2008, 2009, 2011 और 12 में टीम के हिस्सा तो रहे लेकिन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाए। साथ ही गौरतलब हो कि अभी कुछ महीने पहले अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने दिग्गज क्रिकेटर एम एस धोनी से गले मिलकर मुलाक़ात की थी।