[Team Insider]: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। इन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए जदयू को साथ लाना होगा। ये दोनों पार्टियां साथ होंगी तो राज्य का विकास होगा। यह भी कहा कि जदयू के साथ आने पर भी तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि चाचाजी बूढ़े हो गए हैं।
खरमास के बाद होगा खेला
तेजप्रताप ने कहा कि खरमास के बाद बिहार में बड़ा खेला होगा। ऐसा कि भाजपा और आरएसएस की आखें फटी रह जाएंगी। बता दें पांच दिन पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करते हुए जदयू को राजद के समर्थन की बात कही थी। यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को ऐसे लोगों को छोड़ देना चाहिए, जो उनका साथ नहीं दे रहे हैं। राजद हमेशा उनके साथ है। तेजस्वी का साथ उनको मिला। तब से राजद और जदयू के वापस गठबंधन होने को लेकर सियासत गर्म है। हालांकि जदयू के कई नेता और प्रवक्ता इससे साफ इंकार कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : अफसरशाही से परेशान होकर विधायक रश्मि वर्मा ने दिया था इस्तीफा, अब वापस लिया फैसला