विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है, वहीं देश के कई हिस्सों में इसका विरोध जताया जा रहा है। इसी क्रम में पटना में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि आज जिस तरह से “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने के बाद सिनेमा हॉल से लोग रोते हुए निकल रहे है, कही ऐसा ना हो जाए की आने वाले दिनों में उत्तर बिहार फाइल्स ना बन जाए।
परिवार में केवल दो बच्चे काफी
उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में जिस तरह एक समुदाय विशेष एक समुदाय विशेष कि जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उसे देख कर लगता है कि अगर “उत्तर बिहार फाइल्स” फिल्म बनाई गई तो पटना में इस फिल्म को देखकर बिहारी भी रोते हुए सिनेमा घरों से निकलेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की अभी भी समय है ,सरकार होशियार हो जाए और देश में कानून बना दे की दो से अधिक बच्चे किसी भी परिवार में ना हो।
सरकार ने कश्मीरी पंडितो के लिए नहीं किया काम
प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि केंद्र सरकार में कांग्रेस और भाजपा की सरकार साल 1990 से काम कर रही है। इसके बावजूद भी कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास के लिए किसी ने कुछ अभी तक नहीं किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितो को पुनर्वास के किए कुछ नहीं करेंगी तो हमारा संगठन उनके लिए कश्मीर चलो के नारे के साथ उन्हें उनके घर कश्मीर ले जाएगी। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाया है जिसके लिए हम उनका आभार मानते है लेकिन उन्होंने कश्मीरी पंडितो के लिए कुछ भी नहीं किया। आखिर वह किसका इंतजार कर रहे है, हमें समझ ही नही आता। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक का कहना है कि कश्मीरी पंडितो को भारत सरकार उनकी जमीन वापस दिलाए. उन्हें वापस कश्मीर में बसाए और प्रत्येक परिवार को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दें।
आर्थिक मंदी से देश परेशान
भारत की आर्थिक मंदी पर बात करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा की भारत की स्थिति बहुत खस्ता हो गयी है। जिस कारण आज महंगाई आसमान छुं रही है। हालांकि, इसका भी इमरजेंसी लगाकर इलाज हो सकता है। आज देश की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि जो पहले माध्यम वर्गीय परिवार था अब वह गरीब हो चूका है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत भारी आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। जिसे ठीक करने की बेहद जरूरत है। भारत में सभी विभाग मिलाकर सरकारी नौकरी के 1 करोड़ खाली पदों को भरने की आवशकता है।
पकिस्तान रहे भारत से दूर
बता दें कि पाकिस्तान में चल रहे राजनितिक उथल पुथल को लेकर उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान की ओर ना देखें वरना हमारी सेना उन्हें मुह तोड़ जवाब देगी हमारी सेना पाकिस्तान को उनकी माँ का दूध याद दिलाने का हौसला रखती है। साथ ही आपको बता दें कि 3 अप्रैल को पटना में प्रवीण तोगड़िया नवसंवतसर अभिनन्दन यात्रा पर निकलेंगे। जिसमें वह पटना स्टेशन के महावीर मंदिर से समापन पटना के भूतनाथ रोड तक जाने वाले है।