आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई है, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है। इसका असर आज बिहार विधानसभा में भी नजर आया। यहां महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों द्वारा परिसर में काले कपड़े कर और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें राजद, कांग्रेस के साथ मामले से दूरी बनाकर रखने वाली पार्टी जेडीयू के विधायक भी मौजूद रहे। सभी काले कपड़े या काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जाहिर किया।
राहुल की सदस्यता बहाल करने की मांग
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल विधायक और विधान पार्षद काली पट्टी लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनका कहना था कि राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई रद्द की जाए, साथ ही उनकी सदस्यता फिर से बहाल की जाए। शामिल भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्षी सांसदों को बोलने से रोकने की कर रही है। हम कानून के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन यहां बात संसद की सदस्यता को खत्म करने को लेकर है। जिसका विरोध किया जा रहा है।