चारा घोटाला मामले में 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। जिसपर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाए दी है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सजा और जुर्माना कोई नई बात नहीं, यह तो एक दिन होना ही था। साथ ही उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि लालू और राजद के नेता ना जाने क्यों फंसा दिए जाने का राग अलापा रहे है जबकी उनकी चार्जशीट पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के समय हुई थी और पहली सजा मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुई थी।
डिप्टी सीएम ने कसा तंज
बता दें कि लालू यादव को मिली सजा पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बयान देते हुए कहा कि डोरंडा कोषागार सबसे बड़े घोटाला के नाम से जाना जाता है। साथ ही डिप्टी सीएम ने राजद नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाला में जो लोग लालू प्रसाद यादव पर केस करने में शामिल थे, भैया आज उन्हीं के साथ हैं और राजद के तरफ से जो भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। यहीं नहीं उन्होंने कहा की लालू यादव को कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वीकार दोनों ही करना चाहिए।
न्यायालय के फैसले का हो सम्मान : जदयू अध्यक्ष
जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी लालू यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि कानून तोड़ने वाले भले कोई भी हो कानून से बच नहीं सकते। साथ ही राजद और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा की न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना ही चाहिए। चारा घोटाला का मामला बहुत बड़ा है। कोर्ट द्वारा किये गए फैसले पर सवाल उठाना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा इस विषय पर राजद को किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से जितना हो सकें बचना चाहिए।
पप्पू यादव की करुणा
राजद प्रमुख लालू यादव के लिए पप्पू यादव के दिल में भर भर कर प्रेम उमड़ता दिख रहा है। उन्होंने कहा लालू यादव के साथ काफी गलत हो रहा है, उन्हें कई बीमारियां है ऐसे में उन्होंने जेल भेजना ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लालू जी ने चोरी की नीयत से साइन किया होगा सिड उन्होंने भूल से साइन किया होगा या किसी ने करवा लिया होगा। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी के विरोध में जो कोई भी होता है उसे परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है।