जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के एक ट्वीट के बाद बिहार में नेताओं की प्रतिक्रिया जारी है। हालांकि कविता लिखने के बाद फंसते दिखे अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात की। मीडिया के सामने बयान दिया और दो बार एक्स पर पोस्ट लिख कर सफाई भी दी, लेकिन मामला अब बिगड़ चुका है। मंगलवार (24 सितंबर) को अशोक चौधरी के ट्वीट पर अब केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता दल यु के सबसे बड़े और सर्वमान्य नेता हैं, कोई भी पार्टी का नेता उनके बारे में क्या बोलेगा।
वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अशोक चौधरी का ट्वीट बहुत ही आपत्तिजनक है। नीतीश कुमार की उम्र से क्या लेना देना है? नीतीश कुमार का योगदान बिहार के लिए इतना शानदार रहा है कि हमेशा उनको इतिहास याद रखेगा। कुशवाहा ने कहा कि आज भी हर तरह से रात-दिन बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। उनके बारे में उम्र का हवाला देकर कोई व्यक्ति इस तरह से तंज कसे तो यह बिल्कुल गलत है। व्यक्तिगत रूप से मुझे तो काफी आपत्तिजनक लगता है। अशोक चौधरी बाद में जो सफाई दे रहे हैं हमने उसको भी देखा। कोई सफाई का मतलब नहीं है। तीर कमान से और बात जुबान से निकल जाती है तो सफाई देने का क्या मतलब है? उन्होंने जो कुछ भी कहा वह लोगों के सामने है। नीतीश कुमार ने पहले भी बिहार का विकास किया है और आगे भी रात दिन मेहनत कर रहे हैं। इस तरह से कोई नीतीश कुमार पर तंज कसे तो मेरे जैसा आदमी तो कभी समर्थन नहीं करेगा।
कविता लिखकर फंस गए अशोक चौधरी… बार-बार दे रहे सफाई
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अशोक चौधरी खुद ही इस तरह से करते रहते थे कि लगता था कि उनसे ज्यादा नीतीश कुमार के नजदीक कोई है ही नहीं। आज की तारीख में क्या है नहीं है यह तो वही बताएंगे। जेडीयू के अंदर अब क्या चल रहा है यह पार्टी का मामला है मुझे क्या पता। जो बात बाहर आई और हम लोगों ने देखा उसके आधार पर जो ट्वीट है इस आधार पर हम अपनी बात बोल रहे हैं। जेडीयू को एक्शन लेना चाहिए या नहीं इस पर हम कैसे बता सकते हैं। वो पार्टी का मामला है. हां ये है कि जो कुछ भी ट्वीट से कहा गया है किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा।