बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. इसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो बैठक में बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई.
जेडीयू, एलजेपी और हम भी मांग रहीं ज्यादा सीटें
जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 17-18 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है, वहीं जेडीयू 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. एलजेपी (रामविलास) 6-7 सीटों की मांग कर रही है, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 3-4 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
संजय झा की अमित शाह से मुलाकात अहम
इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में संजय झा ने जेडीयू के लिए ज्यादा सीटों की मांग की होगी.
एनडीए में सहमति बनाने की उम्मीद
सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए एनडीए गठबंधन के दलों की जल्द ही दोबारा बैठक होने की उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सहमति बन जाएगी.
2019 में एनडीए को मिली थीं 39 सीटें
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बिहार की 40 में से 39 सीटें जीती थीं.