बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी भूचाल आया हुआ है। जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में भी (JDU) राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर अंदरुनी हलचल जारी है। वहीं पार्टी के अंदर की गुटबाजी भी दिखने लगी है। इसी बीच जेडीयू प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने एक ट्वीट करके सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच मधुर संबंध होने की बात कही है।
जदयू में गुटबाजी
बता दें कि जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के मधुर संबंध को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें यह साफ नजर आता है कि अब जदयू के भीतर गुटबाजी भी शुरू हो चुकी है। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “भैंस की चमड़ी पे पानी नहीं टिकता। उसी तरह राजद और जदयू कभी साथ नहीं टिक सकती, निश्चिंत रहे सब ठीक हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और आरसीपी सिंह का अहम योगदान इसमें हमेशा रहेगा, शिल्पकार अपनी मूर्ति कभी नहीं तोड़ते हैं और बिहार को तो बनाया हैं नीतीश ने”। वहीं ऐसा ट्वीट कर के यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के रिश्ते बेहद मजबूत है। वह आसानी से खत्म नहीं होंगे।
जातिगत जनगणना पर कही ऐसी बात
हालांकि अजय आलोक ने जातिगत जनगणना पर ट्वीट करते हुए कहा है कि “जातिगत जनगणना JDU का हिस्सा हैं ताकि जातियों की आबादी और उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर का सही रूप से पता चल सकें, जिस दिन यह पूरा हो गया कथित “राजकुमार“ लोग राजनीतिक भिखारी हो जाएंगे यही सच हैं, आज कल केवल नौटंकी की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी