पटना में मंगलवार को राजद की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़ पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती समेत अन्य राजद के नेता शामिल हुए थे। वहीं इस बैठक में शामिल नहीं होने पर तेजस्वी यादव को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि पार्टी के राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के उम्मीदवारों के नामों को लेकर खफा हैं। जिस कारण उन्होंने मीटिंग में आना तक जरुरी नहीं समझा।
फेसबुक पर दिखी तस्वीरें
वहीं इन सभी अटकलों के बीच तेजस्वी की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर साझा की गई है। जिसमें वह पार्टी के चिकित्सा विभाग के उपाध्यक्ष डा. मोहित कुमार के क्लिनिक में नजर आ रहे हैं। वहीं यह तस्वीरें रात के करीबन साढ़े 11 बजे फेसबुक पर पोस्ट की गई है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष अपने दांतों का इलाज कराते हुए दिख रहे हैं। वहीं पटना के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. मोहित खुद उनका इलाज कर रहे है।
पार्टी ने नहीं दिया अधिकारिक बयान
हालांकि चार दिन पहले तेजस्वी यादव आधी रात को दिल्ली पहुंच गए थे। जहां उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार के नामों को लेकर चर्चा भी की थी। उसके बाद कल ऐसा क्या हुआ कि वह पार्टी के बैठक में शामिल नहीं हो सकें। वहीं अब यह पता चल गया है कि दांतों में दर्द के कारण तेजश्वी मीटिंग में नहीं पहुंच सकें। आपको बता दें कि इस मुद्दे पर पार्टी के तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान साझा नहीं की गई है।
दो नेता जा रहे दिल्ली
इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। वहीं उनके हाथों में दो चिट्ठी भी थी। संभवत यह दो चिट्ठी दिल्ली में लालू यादव के पास जाने वालें है। जहां उनके अंतिम निर्णय और हस्ताक्षर के साथ इन नामों पर फैसला हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: UK जाएंगे तेजस्वी, ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ पर रखेंगे अपनी सोच