बिहार में जदयू नेताओं के बीच लगातार नोकझोक और आपसी विवाद चल रहा है । इसी क्रम में आज, 12 फरवरी को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वह कौन सा अभियान या सदस्यता अभियान चला रहे हैं वह ही जाने। जहां तक पार्टी के संगठन का काम है तो वह चल ही रहा है। साथ ही ललन सिंह ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी संकल्पित है, हमारी एक ही पार्टी (JDU) और हमारे एक नेता (नीतीश कुमार) हैं। जो लोग पार्टी के लिए समर्पित हैं उन्हें पूर्ण सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी।
परिवारवाद एक बड़ी समस्या
वहीं राजद सुप्रीमो पर ललन सिंह ने वार करते हुए कहा की लालू यादव और उनकी पत्नी ने 15 साल तक बिहार में राज किया, लेकिन इन 15 सालों में कोई काम नहीं हुआ। यह लोग केवल बात बनाते हैं और कुछ नहीं। परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने कहा की परिवारवाद एक बड़ी समस्या हैं, लालू अपने घर में ही देखें उनके बच्चों के मत एक दुसरे से नहीं मिलते हैं। लालू यादव पहले अपना देखें फिर ही दूसरों पर टिपण्णी करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हक की मांग
विशेष राज्य के मुद्दे पर ललन सिंह ने कहा कि बिहार को वाजिब हक मिलना ही चाहिए। हम अपना हक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग रहे हैं। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी व जदयू के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि बनाया गया है। जदयू एनडीए गठबंधन में है। बिहार की सरकार दोनों दल के सहयोग से चल रही है। हम बिहार के हक को प्रधानमंत्री से मांग रहे हैं। अगर हमने अपना हक नहीं मांगा तो यह राज्यवासियों के साथ अन्याय होगा। साथ ही उन्होंने कहा हमारी मांग किसी व्यक्ति से है नहीं बल्कि पीएम मोदी से हैं। प्रधानमंत्री से अपने हित की मांग करने का अधिकारी सबको है।