केंद्र की मोदी सरकार को सदन में घेर रहे विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की अगली बैठक का इंतजार चल रहा है। पहली दो बैठकें मेल-मिलाप पर सहमति और नामकरण करने में समाप्त हो गई। लेकिन अगली बैठक सीधा वार होगी। चर्चा यह है कि बैठक 15 अगस्त को हो सकती है। 15 अगस्त को इस बैठक के होने के कारण तो कई हैं। यह चर्चा तो पहले से थी कि अगस्त माह में INDIA की तीसरी बैठक होगी। दूसरी बैठक वाले दिन ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बता दिया था कि अगली बैठक मुंबई में होगी। यानि जगह मुंबई होगी और माह अगस्त होगा। बची थी तारीख तो वो हम आपको बता दे रहे हैं।
सीएम ने राजस्व विभाग में तबादलों को किया रद्द, तेजस्वी के सामने नीतीश ने बताई वजह
मानसून सत्र के बाद ही बैठक संभव
INDIA की अगली बैठक 15 अगस्त को हो सकती है। उससे पहले होने की उम्मीद इसलिए नहीं है क्योंकि 11 अगस्त तक तो पार्लियामेंट का मानसून सेशन चलेगा। मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद सभी दल फ्री होंगे और तब वे आसानी से बैठक कर सकेंगे। दूसरा कारण ये है कि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की एक स्ट्रेटजी स्पष्ट दिख रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम अनाउंसमेंट के पहले तक हर महीने, एक राज्य में एक बैठक हो। बैठक के जरिए वे पूरे देश की मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं, जो साझा बैठक में ही संभव हो सकती है। 23 जून में पहली बैठक हुई, जिसका ठिकाना पटना था। 18 जुलाई को हुई दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई।
विपक्ष की नई स्ट्रेटजी
इसके अलावा विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA एक और स्ट्रेटजी पर काम कर रहा है। वो भाजपा को परेशान करना चाहता है, बौखलाहट वाली स्थिति में लाना चाहता है। इसी मकसद से विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है। नामकरण का इम्पैक्ट भी हुआ है। भाजपा इस नाम को लेकर थोड़ी बौखलाई हुई दिख भी रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी I.N.D.I.A पर हमला बोलने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन तक का जिक्र कर गए। भाजपा और पीएम मोदी की तरफ से दिए गए हर बयान को विपक्ष, भाजपा की बौखलाहट ही बता रहा है। इसे और बढ़ाने के लिए विपक्ष 15 अगस्त को I.N.D.I.A की तीसरी बैठक कर सकता है। विपक्ष की कोशिश खुद को और राष्ट्रवादी दिखाने की हो सकती है।