नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने पिता लालू यादव को सजा मिलने पर काफी दु:खी नजर आ रहे है। वहीं आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की कोर्ट के हर निर्णय को हमेशा हमने माना है। साथ ही उन्होंने बताया कि जहां तक राजद सुप्रीमो लालू यादव की सजा की बात है तो इसपर हम पहले भी कह चुके है यह सीबीआई की आदालत है, जिसमें कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इसके ऊपर भी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है। हमने इस मामले की अर्जी हाई कोर्ट में दी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हाई कोर्ट में निचली अदालत का फैसला बदल जाएगा।
तेजस्वी ने लगाए आरोप
तेजस्वी का मानना है कि हाई कोर्ट में लालू यादव के पक्ष में जरुर फैसला होगा। आज पांचवे मामले में सजा सुनाई लगी है। साथ ही उन्होंने ED, CBI, Income Tax पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक मामले को 6 मामलों में विभाजित किया है जो की देश में पहली बार हुई है। इसके बाद उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा की आजादी से लेकर अबतक सभी घोटालों पर सजा हुई है क्या ? बिहार में ही 80 घोटालें होंगे तब कहा थी ED, CBI और Income Tax। देश में क्या एक ही नेता और एक ही घोटाला हुआ है ? लालू यादव थोड़े से सक्रिय क्या हुए CBI उनके पीछे पड़ गई। यहीं नहीं उन्होंने विजय मालिया, नीरव मोदी ,ललित मोदी के बारे में याद दिलाते हुए कहा इन्हें क्यों भूल जाती है CBI और बिहार में अन्य घोटालों की रिकवरी कौन कराएगा।