पिछली शाम पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद किए गए विधायकों के लिए आज अहले सुबह ही काफी मात्रा में फल-सब्जियां, सुधा लस्सी, पैकेज्ड वाटर आदि मंगवाये गए। विधायकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसकी तैयारी खुद तेजस्वी यादव देख रहे हैं। बता दें कि इन विधायकों को अब यहां से सीधे बहुमत परीक्षण के दिन ही निकलना होगा।
वैसे देखा जाए तो विधायकों की संख्या यहाँ 79 होनी चाहिए, लेकिन पार्टी के सूत्र की माने तो अंतिम तौर पर गिनती 76 पर अटक गई है। गौरतलब है कि तीन विधायक राजद आवास पर नहीं आए हैं। उनमें से एक तो पिछली सरकार में मंत्री भी थे। बोधगया से राजद विधायक कुमार सर्वजीत, मोकामा से अनत सिंह की पत्नी नीलम देवी और औरंगाबाद से एक विधायक बैठक से गायब रहे हैं।
मीडिया खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत अभी भी बीमारी का बहाना बनाकर बोधगया में ही हैं। मालूम हो कि बीजेपी के विधायकों की मीटिंग भी अभी बोधगया में ही संपन्न हो रही है। ऐसे में ये प्रश्नचिन्ह उठना लाज़मी है कि कही सर्वजीत भाजपा के साथ सांठ गाँठ तो नहीं मिलाने में लगे हैं! वहीँ नीलम देवी ने बताया है कि वे अभी दिल्ली में हैं जबकि इस समय बिहार में कांग्रेस छोड़ सभी राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को पटना में ही रहने का निर्देश दे रखा है। औरंगाबाद के विधायक की बात करें तो वे भी राजद की मीटिंग के लिए पटना नहीं पहुंचे। वैसे तो राजद आवास में बैठे सभी विधायकों का नंबर ऑन है, लेकिन औरंगाबाद जिले की एक विधानसभा सीट के इस विधायक का नंबर नॉट रिचेबल है। अब आगे फ्लोर टेस्ट के दिन क्या क्या राजनेतिक नौटंकी होती है, ये देखने की बात होगी।