बिहार में सियासी उतार चढ़ाव काफी तेजी हो गई है। कहीं विधायक दूसरें दलों में शामिल हो रहे तो कही मंत्री पद को लेकर अटकले लगाई जा रही है। इसी क्रम में वीआईपी पार्टी (VIP Party) का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने वाले तीनों विधायकों ने आज, मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जहां बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे। वहीं बीजेपी कि सदस्यता लिए हुए तीन विधायकों में स्वर्ण सिंह, राजू सिंह और मिश्री लाल यादव की नड्डा से हुई मुलाकात पर कई अटकले लगाई जा रही है।
नीतीश मंत्रिमंडल में किया जा सकता है बदलाव
बता दें कि बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं VIP पार्टी के तीनों विधायकों के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की उनमें से किसी एक को मुकेश सहनी की जगह पर मंत्री बना सकते है। साथ ही भाजपा कोटे के कुछ मंत्रियों के पदों का फेर बदल किया जा सकता है। वहीं नए लोगों को पार्टी मौका देना चाहती है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा 2024 के चुनाव की तैयारियों में लग चुकी है। पार्टी ने अपनी रणनीति बना ली है।
मंत्री पद को लेकर नहीं हुई कोई बात
वहीं भाजपा ने इस मुलाकात के विषय पर कहा कि विधायकों की नड्डा से हुई मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार के रूप में हुई है। इसके अलावा और कोई बात नहीं है और ना ही इस मुलाकात में मंत्री पद को लेकर कोई बात नहीं हुई है।