[Team Insider]: यूपी भाजपा को बड़ा (setback to UP BJP) झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बाद तीन और विधायकों ने अपना (Three MLA resigned) इस्तीफा दे दिया है। खबर के मुताबिक बांदा जिले के तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर के तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर ने भी योगी सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है।
ये सभी जल्दबाजी में गलत फैसला ले रहे हैं- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
बता दें कि इन तीन नेताओं ने अपना इस्तीफा मौर्य के समर्थन में दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भाजपा को छोड़ सपा में शामिल हो गए हैं। ये तीनों विधायक भी अखिलेश खेमे में शामिल होंगे। विधायक रोशन लाल ने कहा कि योगी सरकार ने पांच सालों तक उनके द्वारा की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं की। यही वजह है कि मैं भी अपना इस्तीफा दे रहा हूं। इधर, एक के बाद एक इस्तीफे के सिलसिला पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये सभी जल्दबाजी में गलत फैसला ले रहे हैं। मौर्य ने किन कारणों से अपना इस्तीफा दिया है यह सपष्ट नहीं है।
Also Read: UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य का दावा दर्जन भर नेता योगी सरकार से देंगे इस्तीफा!