बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाला है। जिससे देखते हुए विधानसभा के बाहर पुलिस बलों के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत किए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी, बुधवार से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार के बजट सत्र (Budget Session) में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी जिसमें सभी राजनीतिक दल के नेता मौजुद होंगे। ऐसे में प्रशासन पर जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है।
विधानसभा के बाहर ना हो कोई विवाद या धरना प्रदर्शन
बता दें कि आज पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बिहार विधानसभा परिसर में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। जिसमें जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा के बाहर किसी प्रकार का विवाद या धरना प्रदर्शन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन्हें भी धरना प्रदर्शन करना है उनके लिए गर्दनीबाग में जगह बनाई गई है।
ड्यूटी पूरी सतर्कता के साथ निभाए
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति का विधानसभा के भीतर प्रवेश पर पूरी तरह से मनाही होगी। केवल कार्ड धारी व्यक्ति ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि इस सत्र का अवधी लंबी है इसलिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जिसे भी जहां ड्यूटी मिलेगी वह अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता के साथ निभाएगे साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी ।