2024 में ओने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व इंडी गठबंधन के ही एक प्रमुख घटक दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार, 24 जनवरी को कांग्रेस और लेफ्ट पर हमला करते हुए ये ऐलान कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी टीएमसी इंडी गठबंधन के साथ नहीं बल्कि अकेले ही चुनाव लड़ेगी। यह बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन में उनके सभी प्रस्तावों को ठुकराया गया। उन्होंने बाताया कि अब उनकी पार्टी बंगाल में अकेले ही लड़ने का निर्णय ले चुकी है। ममता ने कहा,”मेरे दल तृणमूल को बंगाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कोई जानकारी नहीं दी गई, न ही कांग्रेस ने इस बारे में हमसे कोई चर्चा की। हमारे द्वारा जो भी प्रस्ताव दिए गए थे, उन्हें ठुकरा भी दिया गया। अब टीएमसी बंगाल में किसी से तालमेल नहीं करेगी। बल्कि अकेले ही चुनाव लड़ेगी।”