केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। गृह मंत्री के बिहार में दो जगहों पर कार्यक्रम है। जिसमें वाल्मीकिनगर और पटना शामिल है। अमित शाह के आगमन को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बरे पैमाने पर बदलाव किया गया है। शहर के कई रास्ते बंद किए गए हैं कई रास्ते डायवर्ट। इसलिए शहर के लोग घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट की जानकारी चेक कर लें।
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आ रहे बिहार, ये है उनका पूरा प्रोग्राम
वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
पटना में अमित शाह के आगमन को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कुछ इलाकों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पटना ट्रैफिक पुलिस अनुसार डुमरी चौक से डाकबंगला चौक के बीच नेहरू पथ पर और वहां से गांधी मैदान होते हुए कारगिल चौक तक शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यातायात सुविधा बाधित रहेगी। इस वजह से आम लोगों को वैकल्पिक मार्ग उपयोग करने की सलाह दी गई है। यातायात का दबाव होने की उम्मीद है। इसलिए आम लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।