नए संसद भवन का उद्घाटन हो चुका है। इस बीच दिल्ली से लेकर पूरे देश में गहमागहमी रही। संसद भवन के पक्ष में खड़े नेताओं को शानदार समारोह का आतिथ्य मिला। तो विरोध में खड़े दलों और नेताओं ने अपने विरोध का सशक्त प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के सत्तारूढ़ राजद ने संसद भवन के उद्घाटन के बहाने राजद पर चौतरफा अटैक किया। राजद के अटैक सिस्टम की शुरुआत संसद भवन और ताबूत की फोटो साथ में ट्वीट करने से हुई। इसका पुरजोर विरोध भाजपा के नेताओं ने किया। तो ट्विटर पर प्रतिक्रिया मिलीजुली रही। राजद के रविवार को सुबह किए इस एक ट्वीट ने राजनीति का भरपूर मौका दिया। तो शाम में राजद ने एक और ट्वीट के जरिए भाजपा पर ट्रिपल अटैक किया।
राजद ने नए संसद के साथ शेयर की ताबूत की फोटो, यूजर्स ने की खूब खिंचाई
तीन तस्वीरों में भाजपा Vs ऑल
रविवार शाम को किए राजद के ट्वीट ने देश की राजनीति में भाजपा Vs ऑल का सिस्टम दर्शाने की कोशिश की। इसमें राजद ने आजादी के बाद के भारत से लेकर रविवार, 28 मई 2023 तक के भारत को दो तस्वीरों में दिखाने की कोशिश की। जबकि तीसरी तस्वीर में राजद ने जाति व्यवस्था को दिखाने का प्रयास किया। राजद के सुबह वाले ट्वीट पर जितनी हलचल हुई, उससे कम शाम वाले इस ट्वीट से भी नहीं हुई है।
राजद के ट्वीट का निशाना
- राजद के रविवार शाम वाले भाजपा विरोध वाले ट्वीट की पहली फोटो के दो हिस्से हैं। इसमें पहला हिस्सा आजादी के तुरंत बाद का है। जबकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल, भीमराव अम्बेडकर जैसे नेताओं के साथ बैठे हैं। इसी तस्वीर के दूसरे हिस्से में रविवार की ताजा तस्वीर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधु संतों के साथ खड़े हैं। साथ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी हैं।
- दूसरी तस्वीर में राजद ने सेंगोल लिए पीएम नरेंद्र मोदी और साधु-संतों की तस्वीर के कॉन्ट्रास्ट में दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच के झड़प को दिखाया है। तस्वीर के पीएम मोदी वाले हिस्से में राजद ने कैप्शन में ‘राजा’ लिखा है। जबकि पहलवानों वाली तस्वीर में राजद ने कैप्शन में ‘प्रजा’ लिखा है।
- तीसरी तस्वीर में राजद ने जातिवाद का एंगल लिया है। तस्वीर के पहले हिस्से में पीएम को सेंगोल देने वाले संत की तस्वीर है। इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘He is Invited’। जबकि तस्वीर के दूसरे हिस्से में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर है। इसके कैप्शन में ‘She is not invited’ लिखा हुआ है।