बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी। इस दौरान नगर विकास विभाग को नमामि गंगे योजना अन्तर्गत कटिहार और रक्सौल में इंटरसेप्शन एण्ड डाईवसन एवं सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए कुल 430 करोड़ की राशि मिली है, जिसमें कटिहार के लिए 364.34 करोड़ और रक्सौल के लिए 66 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है। इसके लिए माननीय मंत्री नितिन नवीन जी ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया है।
मंत्री ने कहा कि कटिहार के लोगों को अब जल जमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण बाद कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी घरों/प्रतिष्ठानों से आने वाले सिवेज को ट्रीटमेंट उपरांत प्रवाह किया जायेगा। इस परियोजना के पूरा होने से कटिहार में एक नए विकसित युग की शुरुआत होगी। कटिहार के साथ-साथ रक्सौल नगर परिषद में भी सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा। साथ ही 15 साल तक रखरखाव भी किया जायेगा।
वहीं, मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नदियों में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में सजगता से काम कर रही है। नदियों में अनुपचारित सिवेज से हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए STP लगाए जा रहे हैं। इससे शहर के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। साथ ही यह परियोजना शहर के पर्यावरण को भी संरक्षित करेगी।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट बैठक में नगर विकास विभाग को नमामि गंगे योजना अन्तर्गत नगर निगम, कटिहार में इन्टरसेप्शन एण्ड डाईभर्सन एवं सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 3,56,99,32,000/- (तीन सौ छप्पन करोड़ निन्यानवे लाख बत्तीस हजार रूपये मात्र) एवं राज्य सरकार द्वारा 7,35,10,170/- (सात करोड़ पैंतीस लाख दस हजार एक सौ सत्तर रूपये मात्र) की राशि दी गई है।
वहीं, रक्सौल नगर परिषद में इन्टरसेप्शन एण्ड डाईभर्सन एवं सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण नमामि गंगे के तहत कुल 66,12,46,950.00 रू० (छियासठ करोड़ बारह लाख छियालिस हजार नौ सौ पचास रूपये मात्र) की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 63,17,00,000/- (तिरेसठ करोड़ सत्रह लाख रूपये मात्र) एवं राज्य सरकार द्वारा 2,95,46,950/- रूपये (दो करोड़ पंचानबे लाख छियालिस हजार नौ सौ पचास रू० मात्र) के व्यय की स्वीकृति दी गई है।