सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 28 फरवरी, सोमवार को कहा कि “डबल इंजन सरकार” ने यूपी में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने के बजाय दोगुना कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण किसानों को भी परेशानियां हो रही है।
आम आदमी का जीना दुश्वार
बता दें कि अंबेडकरनगर, बस्ती और संत कबीरनगर में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने पिछले तीन सालों में केवल बेरोजगारी बढ़ाई है। ना भारतीय सेना में भर्ती निकाली गयी है। इसके अलावा ईंधन और रसोई गैस जैसी जरुरी वस्तुओं की कीमतों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में 400 रुपये में आने वाले एलपीजी सिलेंडर अब 1,000 रुपये में मिलते हैं।
भारत से 23,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बताया कि बैंकों से सैकड़ों करोड़ रुपए ठगी कर एक के बाद एक कारोबारी भारत छोड़कर भाग रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भारत से 23,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादे पर खरी ना उतार सकी।
युवाओं को रोजगार देने का वादा
अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके उम्मीदवारों को भी पता है कि वह अपमानजनक हार की तरफ बढ़ रहे हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने यूपी में खाली पड़े 11 लाख सरकारी पदों पर युवाओं को नियुक्तियों का भरोसा दिलाया है साथ ही आईटी क्षेत्र में 20 लाख अधिक रोजगार और रोजगार के अवसर देने का वादा किया।