20 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री तोखन साहू जी की अध्यक्षता में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी ने बिहार में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय सचिव अभय सिंह जी, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर जी, BUIDCO के एमडी योगेश शर्मा जी, आवास बोर्ड के एमडी राजीव जी, संयुक्त सचिव वर्षा सिंह जी समेत कई जिलों के नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
स्मार्ट सिटी और स्वच्छता पर जोर
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए रेवन्यू और मॉनिटरिंग मॉडल पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास कार्यों में हर संभव मदद करेगी। साथ ही, शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और अपशिष्ट प्रबंधन को धन में परिवर्तित करने के प्रयासों की सराहना की।
अमृत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा
नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन जी ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने अमृत योजना 2.0 के तहत बिहार के लिए 1500 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे और आवेदन प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि इस योजना के तहत लाखों लोगों को उनके सपनों का घर मिल सके।
शहरी सेवाओं में सुधार के निर्देश
बैठक में शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति, सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर व्यापक चर्चा हुई। माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को इन क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा, परिवहन प्रबंधन, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन, और अमृत योजना समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई और उन्हें समय पर पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।