केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बोचहां उपचुनाव के नतीजे के बारे में बात करते हुए कहा कि इस नतीजे पर पार्टी अपने स्तर पर समीक्षा कर रही है। हालांकि उपचुनाव में हार जीत का ज्यादा महत्व नहीं है। भारतीय जनता पार्टी राजनीति में शून्य से शिखर तक के सिद्धांतों पर संघर्ष करते आई है और आगे भी हम इसी सिद्धांत पर काम करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने जहानाबाद जिले में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रशासन गुनहगार को अवश्य गिरफ्तार करेगी।
भाजपा में होगी क्या एंट्री
वहीं नित्यानंद राय ने राजद विधायक तेज प्रताप के पार्टी छोड़ने के ट्वीट के सवाल पर कहा कि यह राजद का अंदरूनी मामला है। हालांकि वहीं तेज प्रताप के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने बिना कोई देरी किए कहा कि पहले तेजप्रताप अपनी पार्टी छोड़ दे तभी भविष्य की बातें हो सकती है। वहीं इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार भी मौजूद रहे।