इंडिया जदयू को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय का बड़ा बयान सामने आया है। नित्यानन्द राय ने जदयू के टूटने की भविष्यवाणी कर दी। साथ ही नीतीश पर भी हमलावर दिखे। नित्यानंद राय ने कहा कि जदयू टूटने वाली है, और एक नया मोड़ लेने वाला है जदयू खंड खंड में टूटेगा, कुछ हिस्सा ललन सिंह लेंगे, कुछ हिस्सा बिजेंद्र यादव और तेजस्वी यादव के गुलदस्ते में जाएँगे।
जिलाधिकारी के आदेश पर बांसी नदी घाट की सफाई में लगे स्वच्छता कर्मी
“नीतीश कुमार को सर पर बैठाया ये हमारी गलती है”
नीतीश को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार को सर पर बैठाया ये हमारी गलती है। उन्होंने हमें हमे धोखा दिया, अब आप साफ़ होने वाले है बिहार से और बिहार ख़त्म होने वाली है। उन्होने आगे कहा कि आजकल नीतीश काफी दबाव में है, कभी भी ग़ुस्सा हो जाते है हल्ला करते है कभी किसी के घर पर चले जाते है।
“बिहार की जनता ने माना है बीजेपी को जिताना है”
वहीं, आरजेडी को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी भी बचने वाली नहीं है , 2025 में उन्हें उनकी औक़ात पता चल जाएगी। अब बिहार की जनता ने मान लिया है बीजेपी को जिताना है। पीएम मोदी गरीबो के मसीहा है लेकिन ये लोग पीएम मोदी को गाली देते है। लालू यादव ने भी अशुभ बोले मोदी जी को। सब उनसे बदला लेने की कोशिश कर रहे उन्हें हटाने की कोशिश में लगे है। वहीं सीएम नीतीश द्वारा बिहार को विशेष राज्य की मांग किए जाने पर नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें तो वह बिहार को आगे बढ़ा लेंगे। बिहार में तो नीतीश और लालू की हीं सरकार थी क्यों नहीं दिलाया बिहार को विशेष राज्य का दर्जा। अब बिहार को बेरोज़गारी मुक्त सरकार चाहिए। हम बिहार से ग़रीबी दूर करेंगे
ये सरकार को केवल परिवार पसंद है।