बिहार के कुछ जिलों में उपचुनाव होने वाले है। जिसके कारण राजनीतिक गलियारे की सरगर्मी बढ़ चुकी है। जहां सभी पार्टी के नेता अपने अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) का दौरा करने में लगे है। वहीं इसी क्रम में आज राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी मुजफ्फरपुर के बोचहां क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने उपचुनाव में सभी को एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत का भरोसा दिलाया।
एनडीए की एकता
बता दें कि सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले जनादेश को देखते हुए बोचहां का भलाई हमारी सरकार ही कर सकेगी। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर राजद या कोई और पार्टी के प्रतयाशी यहां आते है तो समझिए बोचहां का भला नहीं हो सकेगा।
बोचहां पर हो रही सियासत
वहीं बोचहा में उप चुनाव होने वाले है और एनडीए ने इस उपचुनाव के लिए अपने 35 विधायकों और तीन मंत्रियों को चुनाव के प्रचार प्रसार में भिड़ा दिया है। वहीं इस चुनावी मैदान में कदम रखने के बाद कोई ना कोई NDA नेता हर दिन मुजफ्फरपुर पहुंच कर बोचहां की सियासत पर अपना बयान देते है।
इस दिन होंगे चुनाव
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 अप्रैल मतदान होने है. वहीं 16 अप्रैल को वोटों कि गिनती होनी है। हालांकि इस उपचुनाव के लिए 17 मार्च से नामांकन शुरू हो चुके थे। वहीं प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च रखी गई थी। साथ ही 28 मार्च तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते थे। जैसे जैसे अब बोचहां उपचुनाव के मतदान के दिन सामने आ रहे है। वैसे वैसे बिहार में सियासती उतार – चढ़ाव देखे जा रहे है। सभी पार्टीयां एक दूसरें पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए है। हालांकि इस बार किसकी जीत होगी और किसकी हार यह अभी से कह पाना जरा मुश्किल है।