[Team Insider]: यूपी के भाजपा से भदोही विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी (BJP MLA Ravindra Nath Tripathi) ने अपना इस्तीफा नहीं दिया है। कुछ देर पहले उनकी इस्तीफे की खबर आई थी। उन्होंने इससे इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ”मैं बीजेपी में हूं और इसके लिए समर्पित हूं। मैंने कोई पत्र नहीं लिखा है; जिस व्यक्ति ने यह किया है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं।”
अखिलेश यादव ने मेला होबे का नारा दिया
इधर, मंगलवार को यूपी भाजपा से अपना इस्तीफा देने वाले मंत्री दारा सिंह चौहान का सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वागति किया है। उन्होंने कहा कि ”सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान”! इसके साथ हीं अखिलेश यादव ने खेला होवे का नारा दिया है।
Also Read: योगी सरकार से एक और ओबीसी मंत्री दारा सिंह का इस्तीफा, बोले पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा हुई