Team Insider: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ नेताओं को पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। इसके बाद वह समाजवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
इमरान-बीजेपी को हराने के लिए सपा के साथ आना ही होगा
इमरान मसूद ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ आना ही होगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा का सामना समाजवादी पार्टी की कर सकती है। उन्होंने कहा पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, फिर सपा में शामिल होने का फैसला करेंगे। बता दें इमरान प्रदेश में मुस्लिमों का बड़ा चेहरा हैं। इस समुदाय में इनका जबरदस्त प्रभाव है। हाल में अखिलेश यादव से मिले थे। तब से यह कयास लगाया जा रहा था कि इमरान सपा में जा सकते हैं।
बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं इमरान
इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बयान देकर सुर्खियां बटोरीं थीं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान ने कहा था कि मोदी के बोटी-बोटी काट लेने वाले…। इस बयान पर देश भर में बवाल मचा था। तब से सुर्खियों में आए। कांग्रेस में राहुल गांधी के बेहद करीबियों में से एक हैं।