[Insider Live]: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ओपिनियन पोल को अफीम पोल बताया है। इन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की भी मांग की है। आज एक कार्यक्रम में सपा नेता ने यह बात कही। कहा ये लोग मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे चैनलों के ओपिनियन पोल के टीवी प्रसारण पर तत्काल रोक लगना चाहिए।
बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जनता में जबरदस्त आक्रोश है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं उनके उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अपने ही क्षेत्र में लोगों ने भगा दिया। इनके अलावा बीजेपी के कई विधायकों को जनता क्षेत्र से खदेड़ रही है।
यह भी पढ़ें : नशा मुक्त पंजाब का वादा : AAP सीएम उम्मीदवार
[slide-anything id="119439"]