[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही सरकार बनाने के दावे भी बढ़ रहे हैं। पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही है। अब बीजेपी की सहयोग पार्टी ने यूपी में फिर सरकार बनाने का दावा किया है। निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।
आरक्षण चाहिए तो सरकार में शामिल होना पड़ेगा
संजय निषाद ने कहा कि हमारे समुदाय को आरक्षण चाहिए तो सरकार में शामिल होना पड़ेगा। सत्ता में रहकर ही हम अपनी मांग पूरी करा सकते हैं। यह भी कहा कि हमारी मांगे वैसे भी बीजेपी के मुद्दों में शामिल है। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी इस बार दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि बीजेपी के साथ सीटों पर सहमति नहीं बनी है।
कांग्रेस और सपा को अब याद आ रहे निषाद
संजय निषाद ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को निषाद समुदाय की याद आ रही है। जब दोनों पार्टियां सत्ता में रही तब इन्हें हमें आरक्षण देने की जरूरत महसूस नहीं हुई। निषाद समुदाय की मांगों को तवज्जों नहीं दिया।