[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आज फिर अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेगी। बैठक पार्टी कार्यालय में होगी। उम्मीद है आज दोपहर तक सीट शेयरिंग का ऐलान भी कर दिया जाए। सोमवार को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला।
दिल्ली में देर रात तक चली थी बैठक
सोमवार को सीट शेयरिंग को लेकर देर रात बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक हुई थी। पहले दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री एवं वरीय नेता अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। फिर उत्तर प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के घर काफी लंबी चर्चा चली। अब आज फिर बैठक होनी है।
बीजेपी जारी कर चुकी है उम्मीदवारों की पहली सूची
पहले चरण के मतदान के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इसमें 107 नेताओं के नाम हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में 113 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में 55 सीटों, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand opinion polls :भाजपा-कांग्रेस जीत सकती हैं बराबर सीटें, इतिहास भी कुछ ऐसा ही