Team Insider: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने कर ली है। पार्टी 23 जनवरी से चुनाव प्रचार शुरू कर रही है। फिलहाल निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक जनता के बीच रैली और सभाओं को स्थगित कर रखा है। ऐसे में 23 जनवरी से भाजपा जनता के बीच सीधा संवाद कर सकती है। पार्टी ने अपने वरीय नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह को प्रचार का जिम्मा दिया है। अगले हफ्ते अमित शाह चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश पहुंच सकते हैं।
पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची हो चुकी है जारी
भाजपा ने पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार को 107 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। अब बसपा और समाजवादी पार्टी को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है। ऐसे में भाजपा की नजर अब चुनाव प्रचार पर है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: लोकदल की मांग, चुनाव पर फिलहाल लगे रोक
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided