लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने 12 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कुल 116 उम्मीदवार पार्टी मैदान में उतार चुकी है। इससे पहले 15 जनवरी को पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर 53 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की गई थी।
आज इन्हें मिला टिकट
थाना भवन सीट से जहीर मलिक, खतौली से करताल सिंह भड़ाना, मेरठ शहरी सीट से मो. दिलशाह, बागपत सीट से अरुण कसाना, साहिबाबाद से अजीत पाल, गाजियाबाद से केके शुक्ला, गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन तौहान, बुलंदशहर से मोबीन कल्लू कुरैशी, मथुरा से सतीश शर्मा, खैर सीट से चारुकेन केन, एत्मादपुर से राकेश बघेल, आगरा उत्तरी से शब्बीर अब्बास मैदान में होंगे।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी संयुक्त रूप चुनाव लड़ेंगे: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा
[slide-anything id="119439"]