[Team Insider]: चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मांग पूरी कर दी है। आयोग ने प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सभी चुनावी पोल पर प्रतिबंध लगाया है। इस अवधि में किसी चैनल द्वारा एक्जिट पोल का प्रसारण नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने वाले संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी।
सात चरणों में होना है मतदान
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी से सात मार्च तक वोटिंग होगी। पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में 23 फरवरी को 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों और सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। सभी चरणों का रिजल्ट 10 मार्च को ही जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान, यूपी के चुनावी मैदान में उतरेंगे आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार